Arms Smuggling Gang David Arrested: रांची के कोतवाली थाना पुलिस ने हथियार तस्करी गिरोह (Arms Smuggling Gang) के सरगना डेविड उर्फ ओम शंकर गुप्ता को गिरफ्तार किया है।
David उर्फ ओम शंकर गुप्ता गत माह हुए विधानसभा चुनाव में हटिया विधानसभा से चुनाव लड़ा था। इसके पास से दो आई फोन बरामद किया गया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी अवैध हथियार लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी रांची अखाड़ा चौक के पास किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं।
हथियार तस्कर गिरफ्तार
कोतवाली DSP के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हथियार तस्कर (Arms Smuggler) को गिरफ्तार कर लिया था। इस तस्करी में शामिल अन्य प्राथमिकी आरोपितों के खिलाफ पुलिस छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में डेविड उर्फ ओम शंकर गुप्ता को गिरफ्तार किया गया।
DSP प्रकाश सोय ने शुक्रवार को बताया कि डेविड उर्फ ओम शंकर गुप्ता गिरोह का सरगना है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस हथियार तस्करी के धंधे में कई अन्य आरोपितों के शामिल होने की बात पूछताछ में सामने आयी है।