Day-Boarding Training Center: खेल विभाग के तत्वावधान में संचालित डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्रों (Day-Boarding Training Center) में रांची जिला अंतर्गत संचालित केंद्रों में 2024-25 में रिक्त खिलाड़ियों की संख्या को भरने के लिए प्रतिभा चयन प्रतियोगिता (Competition) का आयोजन किया गया है।
जिला खेल पदाधिकारी रांची शिवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि खेल विभाग की ओर से 14 मार्च को सुबह नौ बजे से मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम (Birsa Munda Football Stadium) में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें 13 डे बोर्डिंग केंद्रों में आठ खेलों में 85 रिक्त खिलाड़ियों की संख्या को पूरा करने के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
इसमें Football, Basketball, कबड्डी, खो खो, Athletics, कुश्ती, बैडमिंटन और जिम्नास्टिक के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इस चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने लिए न्यूनतम आयु सीमा आठ वर्ष और अधिकतम 12 वर्ष निर्धारित की गई है। इसमें खिलाड़ियों का चयन निर्धारित मानक बैट्री टेस्ट और Skill Test से किया जायेगा।