DC देवघर ने की सफाई कर्मियों के साथ ऑनलाइन बैठक

Digital News
1 Min Read

देवघर: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से देवघर नगर निगम व मधुपुर नगर परिषद के सफाई मित्र, कर्मचारियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन परिचर्चा किया गया।

उपायुक्त ने सभी से बातचीत कर कोविड वैक्सिन के प्रथम डोज, द्वितीय डोज के साथ कोविड नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन की स्थिति से अवगत हुए।

सफाई कर्मचारियों ने अपने-अपने विचार व सुझाव उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किए गए।

उपायुक्त ने कहा कि आप सभी सफाई मित्र व कर्मचारी हमारे समाज के आधार स्तंभ हैं और जिस प्रकार से आप सभी ने कोरोनाकाल में अपने कर्तव्यों का निवर्हन किया है वह सराहणीय है।

ऐसे में आप सभी से मेरा आग्रह होगा कि कोरोनाकाल के अलावा जिले को स्वच्छ व सुंदर रखने में आप सभी की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है इसका निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article