DC Issues Show Cause : गुरुवार को DC राहुल कुमार सिन्हा ने जिले के कई CO को Show Cause जारी किया है। इनकी सुस्ती के कारण जो ढेरों काम Pending हैं।
इससे नाराज उपायुक्त राहुल सिन्हा ने रांची, कांके, रातू, हेहल, बुंडू और अरगोड़ा अंचल के अंचलाधिकारियों को शो कॉज जारी किया है।
बता दें कि झारखंड के कई जिलों से Mutation का काम पड़ा होने की खबरें आ रही हैं। रांची जिले में भी उपायुक्त ने पाया कि अंचलों में काफी सारे Mutation के मामले लंबित है।
Mutation के मामलों का ससमय निष्पादन नहीं करने को उपायुक्त ने सुस्ती-ही नहीं, लापरवाही मानते हुए इतनी बड़ी कार्रवाई की है।
दरअसल 30 दिन व उससे ज्यादा समय से शहर अंचल में 41, कांके अंचल में 37, रातू अंचल में 25, हेहल अंचल में 20, बुंडू अंचल में 17 और अरगोड़ा अंचल में 33 मामले लंबित हैं।