Saraikela News: सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को लोक प्रशासन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वर्ष 2024 का प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान भारत सरकार द्वारा आकांक्षी जिलों में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को दिया जाता है। 21 अप्रैल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सिविल सेवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री शुक्ला को यह पुरस्कार सौंपेंगे।
इससे पहले, गुमला जिले के उपायुक्त सुशांत गौरव और कर्ण सत्यार्थी को लगातार दो वर्षों तक लोक प्रशासन में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। बता दें कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम की शुरुआत नीति आयोग ने 7 जनवरी 2023 को की थी, जिसका उद्देश्य पिछड़े जिलों में विकास को गति देना है।
रविशंकर शुक्ला का यह पुरस्कार सरायकेला-खरसावां में उनके प्रभावी प्रशासन और विकास कार्यों की पहचान है।