रामगढ़ में दुकानदारों के बीच DDC और SDO ने किया चाभी का वितरण

Digital News
2 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ में जिला परिषद की योजनाओं के तहत बनी दुकानों का आवंटन मंगलवार को कर दिया गया।

समाहरणालय परिसर में डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा और एसडीओ कीर्ति श्री ने दुकानदारों के बीच चाभी का वितरण किया।

जिला परिषद से गोला प्रखंड में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स तथा डाक बंगला एवं रामगढ़ के छतर मांडू में बने मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स की दुकानों के लिए पूर्व में हुए लॉटरी के परिणाम के अनुसार किरायेदारों के बीच चाभियों का वितरण किया गया है।

डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा एवं एसडीओ कीर्ति श्री ने सभी किरायेदारों से उनके द्वारा दुकानों के संचालन के लिए बनाई गई योजनाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

अधिकारियों ने दुकानदारों को कहा गया कि जिला परिषद द्वारा मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में निर्मित दुकानों के माध्यम से आप सभी को रोजगार तथा दुकान के आसपास के क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दुकान आवंटित किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप सभी पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ दुकान का संचालन करें।

कार्यक्रम के दौरान गोला प्रखंड में बने मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स की नौ दुकानों, डाक बंगला तथा रामगढ़ के छतरमांडू में बने मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स की 18 दुकानों के किरायेदारों के बीच उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा चाभियों का वितरण किया गया।

Share This Article