सड़क किनारे मिला क्षत-विक्षित स्थिति में शव, वज्रपात से मौत की आशंका

Central Desk
1 Min Read

Dead Body Found in Gumla : गुमला जिले के डुमरी थानांतर्गत नवाडीह पंचायत (Nawadih Panchayat) के शंख नदी के समीप मुख्य मार्ग के किनारे शनिवार को एक व्यक्ति का क्षत-विक्षित स्थिति में शव बरामद हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही डुमरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मृतक के पॉकेट से एक आधार कार्ड, लकड़ी के छोटे छोटे टुकड़े व डिस्पोजल ग्लास मिला है।

आधार कार्ड में नाम प्रफुल एक्का, पिता कामिल एक्का, उम्र लगभग 32 वर्ष, ग्राम कुरो, खुर्द – महुआडांड जिला – लातेहार अंकित है।

इस संबंध में थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया की Aadhar card में दिए गए पते पर संपर्क कर परिजनों से बात किया गया तो पता चला कि मृतक विक्षिप्त था। जो भटकते हुए शायद यहां पहुंच गया होगा।

वहीं अगल-बगल के ग्रामीणों के अनुसार विक्षिप्त की मौत वज्रपात के कारण हुई है। पुलिस शव को अपने कब्जे में ले चुकी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article