Dead Body Found in the Forest of Angada : जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल (Angada Forest) से पुलिस 19 साल के एक युवक की Dead Body मिली है।
मृतक की पहचान पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के करमा गांव निवासी कमेशर सिंह के पुत्र सुबोध कुमार के रूप में की हुई है।
प्रेम-प्रसंग मैं हत्या (Murder) की आशंका जताई गई है। पुलिस ने जंगल से शव बरामद कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
परिजनों का कहना है कि मंगलवार को सुबोध अपने घर से मजदूरी करने की बात कहकर घर से निकला था। घर से जाने के क्रम में अपने चार-पांच मित्रों के साथ दोपहर लगभग एक बजे UPS अनगड़ा के पास ताड़ीखाना में ताड़ी पीने लगा।
कुछ ही देर में गांव की एक लड़की का भाई वहां पहुंचा और सुबोध को देखते ही दोनों में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई। मामला यहीं नहीं रुका, मारपीट कर उसका हाथ-पैर बांधकर उसे जंगल की ओर ले जाया गया, जहां उसकी हत्या कर दी गई।