कमरे में फंदे से झूलता मिला 24 वर्षीय युवक का शव

लातेहार जिले के चंदवा थानांतर्गत बारी पंचायत के बारी गंझू टोला में एक युवक का शव (Dead body) फांसी के फंदे से झूलता मिला। मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय जब्बी गंझू, पिता गणेश गंझू के रूप में हुई है।

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Latehar Dead body : लातेहार जिले के चंदवा थानांतर्गत बारी पंचायत के बारी गंझू टोला में एक युवक का शव (Dead body) फांसी के फंदे से झूलता मिला। मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय जब्बी गंझू, पिता गणेश गंझू के रूप में हुई है।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार बारी गांव में हो रहे असारी पूजा पाठ में वह शामिल हुआ था। पूजा समाप्त होने के बाद वह अपने कमरे में आराम करने गया था और वहीं रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। गुरुवार की सुबह जब वह बहुत देर तक नहीं जगा तो घर के लोगों ने उसके कमरे में झांक कर देखा।

पाया गया कि वह एक Belt के सहारे झूल रहा है। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। इसकी सूचना चंदवा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर Police घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई।

Share This Article