कोडरमा में मिला 9 माह की गर्भवती की लाश, ससुराल वालों पर आरोप

कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत करियावां में 9 माह की गर्भवती महिला (Pregnant Woman) तरन्नुम खातून (27) का शव घर के कमरे में मिला।

Digital Desk
2 Min Read

Dead Body of 9 months Pregnant Woman found in Koderma : कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत करियावां में 9 माह की गर्भवती महिला (Pregnant Woman) तरन्नुम खातून (27) का शव घर के कमरे में मिला।

घटना के बाद मायके बरही थाना क्षेत्र के भंडारो निवासी मृतक की मां कुलसुम खातून ने जयनगर थाना में आवेदन देकर ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

कुलसुम ने दहेज में Bullet वाहन के लिए पुत्री तरन्नुम खातून की हत्या करने का आरोप उसके पति समेत सलाउद्दीन अंसारी, ससुर शमसुद्दीन अंसारी, सांस रसीदन खातून, देवर शोएब अंसारी, इरफान अंसारी, तिलैया थाना क्षेत्र के झोलपो निवासी ननद सोनिया खातून, ननदोसी कुर्बान अंसारी पर लगाया है।

आवेदन में कुलसुम खातून ने कहा है कि उनकी बेटी तरन्नुम की शादी 7 वर्ष पूर्व समसुद्दीन अंसारी के पुत्र सलाउद्दीन अंसारी के साथ हुई थी। शादी के बाद अतिरिक्त दहेज के रूप में बुलेट की मांग को लेकर हमेशा मानसिक व शारीरिक प्रताड़ित करते रहते थे। उन्हें पता चला कि उनकी पुत्री की घर में ही गला घोटकर हत्या कर दी गई।

मृतका की मां ने यह भी बताया कि उनकी पुत्री 9 माह की गर्भवती थी जो आजकल में बच्चे का जन्म देने वाली थी लेकिन उसके ससुराल वालों ने उनकी पुत्री के साथ-साथ पेट में पल रहा बच्चे को भी मार दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए Sadar Hospital Koderma भेज दिया है। घटना के बाद ससुराल वाले फरार हैं। पुलिस अब तक किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।

Share This Article