बोकारो: बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनार नदी में डूबे बोडिया बस्ती निवासी नारायण महतो उर्फ बूधू का शव दूसरे दिन रविवार को घुटियाटांड स्थित दामोदर नदी किनारे मिला। जिसे नदी में स्नान करने वाले लोगो ने नदी से उठाया।
शव मिलने की खबर से क्षेत्र के लोगों की भीड़ लगने लगी। किसी तरह मृतक के बडे भाई नागेश्वर महतो की खबर मिलने पर उक्त स्थान में पहुंचकर शव की पहचान की।
शव की सूचना मिलते ही बेरमो थाना के एएसआई पीके प्रभाकर दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव का कब्जा में लेकर पंचनामा करके बीटीपीएस के थाना के गौतम आनंद ओर विकाश कुमार को सौंप दिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत कथारा बोडीया उत्तरी पंचायत के रहने वाले 45 वर्षीय नारायण महतो उर्फ बूधू शनिवार को कथारा बोडीया मैगजीन के पास कोनार नदी मे डूब गया था।
बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह खेतको के गोताखोर की टीम लेकर उक्त डूबे हुए व्यक्ति की काफी खोजबीन की थी, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण सफलता हासिल नहीं हुई थी।
मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्र ओर पुत्री को छोड चल गया।
घटना की खबर मिलते ही मुखिया पति कामेश्वर महतो, भाजपा नेता बिनोद महतो, दशरथ महतो जेएम एम नेता दशरथ महतो, सपा नेता बालेश्वर महतो, आदि घटना स्थल पहुंचे।