धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला स्थित इंडस्ट्रीज एरिया के एक घर में सोमवार को 38 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला।
मृतक का नाम विशाल शर्मा बताया जा रहा है। मृतक के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान पाए गए है।
जिस वजह से परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि विशाल रोजाना अहले सुबह ही सो कर उठ जाया करता था और टहलने के लिए बाहर निकल जाता था लेकिन आज उसकी लाश घर मे ही पड़ी मिली। मृतक को देखने के लिए मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच भेज दिया है।
झरिया पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और मामले की जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।