गोड्डा: जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलाबाद पंचायत के ग्राम कल्हाजोर में सोमवार को बांस के झुरमुट में अज्ञात व्यक्ति का शव सड़ी गली अवस्था में मिला।
स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी सुंदर पहाड़ी थाना को दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेजा गया।
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि प्रथम बार देखने से प्रतीत होता कुछ दिन पहले की घटना है। घटना के संबंध में पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।