रांची में तालाब से एक व्यक्ति का शव बरामद

रांची के कोतवाली थाना (Kotwali Police station) क्षेत्र स्थित चडरी तालाब से पुलिस ने एक व्यक्ति का मंगलवार को शव बरामद किया है।

Digital Desk
1 Min Read

Dead body of a person recovered from pond in Ranchi: रांची के कोतवाली थाना (Kotwali Police station) क्षेत्र स्थित चडरी तालाब से पुलिस ने एक व्यक्ति का मंगलवार को शव बरामद किया है।

स्थानीय लोगों शव देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पानी से निकालकर Postmortem के लिए भेज दिया। मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में पानी में गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई।

Share This Article