लातेहार में तालाब से बरामद हुआ युवती का शव, हत्या की आशंका

Digital News
2 Min Read

लातेहार: मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमंडीह गांव से थोड़ी दूर पर जंगल में स्थित एक तालाब से मंगलवार को एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है।

शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि युवती की हत्या कर उसके शव को तालाब में फेंक दिया गया होगा।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुछ ग्रामीण गांव के निकट जंगल में मवेशी चराने गए थे। इसी दौरान तालाब में एक शव को देखा। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

सूचना मिलने के बाद पुलिस तालाब के किनारे पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवती के शव को तालाब से बाहर निकलवाया।

इस दौरान पुलिस ने मृत युवती की पहचान के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की। परंतु किसी ने भी मृतका की पहचान नहीं की।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा।

इधर,स्थानीय लोगों की मानें तो शव को देखने से ऐसा लग रहा था कि उसकी हत्या कई दिन पहले कर शव को तालाब में फेंका गया था।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।

Share This Article