Khunti Suicide: खूंटी जिले के सायको थानांतर्गत (Saiko police station) ग्राम डाऊडीह के जंगल से शनिवार अपराह्न एक ग्रामीण का फंदे से झूलता शव बरामद किया गया।
शव की पहचान मारंगहादा थानांतर्गत रायबेड़ा गांव निवासी बगराय मुंडा (35 ) के रूप में हुई है।
मृतक के स्वजनों के अनुसार मृतक दो दिन पूर्व गुरुवार शाम घर से निकला था फिर वापस नहीं लौटा। स्वजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। इसी दौरान शनिवार अपराह्न उक्त जंगल के एक पेड़ पर फंदे से झूलते उसके शव को पाया गया। स्वजनों के अनुसार उसकी मानसिक अवस्था ठीक नहीं थी।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसने स्वयं से फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) की घटना को अंजाम दिया है। शनिवार को शव का Postmortem कराकर उसे स्वजनों को सौंप दिया गया।