धनबाद: रामकनाली ओपी क्षेत्र स्थित जमुवाटांड पंचायत के ताराटांड जंगल में एक युवक की लाश पेड़ से लटकता हुआ पाया गया है।
युवक की पहचान ताराटांड निवासी चंदन सिंह (21) के रूप में की गई है।
शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना के संबंध में मृतक की मां शीतल देवी ने बताया कि उसका पुत्र सोमवार की शाम खाना खाकर घर से निकला था।
काफी देर बाद भी घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन वह नंही मिला।
मंगलवार सुबह भी उसकी तलाश शुरू की गई तो ताराटांड के जंगल में एक पेड़ पर फांसी से झूलता उसका शव मिला। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
उन्होंने बताया कि गांव की ही रहने वाली एक लड़की से उसका पुत्र प्यार किया करता था। इसको लेकर लड़की के घर वालों ने उसकी हत्या कर देने की धमकी दी थी।
उन्होंने लड़की के परिजनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके बेटे की हत्या लड़की के घर वालों ने ही कि है।
वहीं मौके पर पहुंचे रामकनाली ओपी प्रभारी जुबेल गुड़िया ने कहा कि पेड़ पर फांसी से लटकता हुआ युवक का शव बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।