Ranchi’s Blue Pond Dead Body: रांची तुपदाना ओपी क्षेत्र के बालसिरिंग स्थित ब्लू पॉन्ड (Blue Pond) में नहाने के दौरान डूबे छात्र का शव पांच दिनों बाद रविवार को मिला।
इससे पहले बीते 28 मई को छात्र की डूबकर मौत हो गयी थी। मृतक की शिनाख्त अंश अनुग्रह किंडो (15) के रूप में की गयी थी।
पुलिस के मुताबिक अंश ने दो दोस्तों अमन कुमार महतो और आशीष हेंब्रम के साथ Blue Pond में नहाने गया था। इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गयी थी।
वह ग्रीन गार्डेन हेंसाग का रहने वाला था और Bridgford School में 11वीं का छात्र था। उसके पिता की मौत छह साल पहले हो गई थी और मां केनरा बैंककर्मी है।
NDRF की टीम ने छात्र की तलाश तीन दिनों तक की थी लेकिन उसका शव नहीं मिला था। ओपी प्रभारी दुलार महतो ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।