Ranchi News: रांची के मांडर थाना पुलिस ने सोमवार को एक शव बरामद किया है। शव की पहचान टांगरबसली पंचायत के परयागो गांव निवासी और पूर्व राशन डीलर अध्यक्ष दुलारी उरांव के रूप में हुई है।
महिला का शव सोमवार को स्थानीय लोगों ने देखा। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी।
सूचना पाकर मांडर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया।
बताया जा रहा है कि वह सुबह घर से शौच के लिए निकली थी। इसके बाद उसका शव बरामद किया गया।
पति लखन उरांव के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। घटनास्थल पर तकनीकी शाखा और FSL टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।