फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप, आरोपी पति फरार

गोड्डा (Godda) जिले के बसंतराय थानांतर्गत केवा गांव में गुरुवार को विवाहिता गुलशन खातून का शव (Dead body) उसके ससुराल में फंदे से लटका मिला।

Central Desk
2 Min Read

Dead body of Married woman Found Hanging : गोड्डा (Godda) जिले के बसंतराय थानांतर्गत केवा गांव में गुरुवार को विवाहिता गुलशन खातून का शव (Dead body) उसके ससुराल में फंदे से लटका मिला।

मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया है। इधर गुलशन की मौत से उसके दो छोटे-छोटे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पति का दूसरी महिला के साथ था संबंध

मामले में मायके वालों ने पति मोहम्मद मनौव्वर सहित ससुराल के अन्य लोगों पर गुलशन की हत्या करने का आरोप लगाया है। पिता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही गुलशन को प्रताड़ित किया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि गुलशन के पति का संबंध दूसरी महिला से था, इसलिए वह उसकी बेटी के साथ अक्सर मारपीट करता था। घटना से पहले मेला जाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। इसके बाद मनौव्वर ने गुलशन के साथ मारपीट की थी।

पिता ने कहा कि ससुराल वालों ने बेटी की हत्या (Murder) कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

आरोपी पति फरार

इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण कर पता चल सकेगा। Police मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद से आरोपी पति फरार है।

Share This Article