Nikita Chaudhary’s Dead Body : मसूरी के होटल में एक महिला पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत (Death) हो गई।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, यूनियन बैंक में असिस्टेंट मैनेजर 26 वर्षीय निकिता चौधरी (Nikita Chaudhary) निवासी रांची की रहने वाली हैं।
निकिता नौ जनवरी को अपनी दो सहेली प्रेरणा सिन्हा और सत्या सिंह के साथ मसूरी घूमने गई थी। प्रेरणा और सत्या भी यूनियन बैंक (Union Bank) में असिस्टेंट मैनेजर हैं। नौ जनवरी से तीनों मसूरी के एक होटल में रुकी थीं।
निकिता की तबियत अचानक ज्यादा खराब होने लगी
रविवार को बारिश (Rain) होने के कारण तीनों होटल में ही रुकी रहीं। सोमवार दिन से निकिता की तबीयत खराब थी। रात खाना खाने के बाद तीनों सो गई।
रात अचानक निकिता की तबियत ज्यादा खराब होने लगी। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। बाद में डाक्टरों ने निकिता को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार होटल में तीनों सहेलियों के साथ अन्य कोई नहीं था। फिलहाल शव पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेजा गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।