Hazaribagh Dead Body : जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत जेब्रा कालोनी (Zebra Colony) में एक छात्र का शव फंदे से झूलता मिला।
छात्र सचिन कुमार (18) गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआगढ़ा गांव (Kenduagadha village) के निवासी प्रकाश वर्मा का बड़ा पुत्र था। वह हजारीबाग में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
पुलिस ने मृत छात्र के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही कमरे को भी निगरानी में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि Postmortem रिपोर्ट आने के बाद ही सचिन की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।