रेलवे ट्रैक के पास से मिला अज्ञात युवक का शव, ट्रेन से गिरकर मौत…

पलामू जिले के उंटारी रोड रेलवे स्टेशन (Untari Road Railway Station) व सतबाहिनी रेलवे स्टेशन के बीच लहरबंजरी के नवाडीह में रेलवे ट्रैक के पास से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है।

Digital Desk
1 Min Read

Dead body of Unknown youth Found near Railway Track : पलामू जिले के उंटारी रोड रेलवे स्टेशन (Untari Road Railway Station) व सतबाहिनी रेलवे स्टेशन के बीच लहरबंजरी के नवाडीह में रेलवे ट्रैक के पास से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है।

इस संबंध में उंटारी रोड थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि लहर बंजारी के कुछ ग्रामीणों ने सुबह रेलवे ट्रैक के बगल में शव पड़ा देखा। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए MRMCH मेदिनीनगर भेज दिया।

वहीं शव को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी Passenger Train से गिरने से युवक की मौत हुई है।

Share This Article