Dead body of Youth found Near Pond in Seraikela : सरायकेला जिले के RIT थाना अंतर्गत पार्वतीपुर गांव (Parvatipur village) के वीरसिंह हांसदा (20) का शव गांव के ही तालाब से मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतक के शरीर के कई हिस्सों में चोट के गंभीर निशान पाए गए हैं। शव (Dead Body) के आंखों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया है। मृतक के छोटे भाई विश्वनाथ हांसदा ने बताया कि उसका बड़ा भाई बीते सोमवार के दोपहर से ही लापता था।
काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई अता-पता नहीं चला। जिस स्थान पर उसके बड़े भाई का शव मिला है वहां भी ढूंढा था लेकिन नहीं मिला था। दोबारा वहां जाने पर देखा कि एक गड्ढे में उसका भाई मृत पड़ा है। इसके बाद इसकी सूचना RIT थाना को दी गई।
उसने बताया कि उसके बड़े भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह औद्योगिक क्षेत्र की कंपनी में ड्यूटी जाता था और घर पर ही रहता था। सूचना पर पहुंची RIT थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।