Dead body of Youth Found Hanging from a Tree : दुमका जिले के हंसडीहा स्थित मंडरातो बांध के समीप रविवार की सुबह हंसडीहा पुलिस ने पेड़ से लटके एक युवक का शव (Dead Body) बरामद किया।
मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के मुताबिक रामगढ़ थाना (Ramgarh police station) क्षेत्र के भतुड़ीया गांव निवासी 21 वर्षीय अभिजीत हांसदा के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह खेत जोतने गये लोगों ने देखा कि एक युवक का शव चिलमिली के पेड़ में गमछा के सहारे लटका हुआ है। जिसके बाद घटना की सूचना Hansdiha Police को दी गई।
सूचना पाकर पुलिस अवर निरीक्षक कामेश्वर सिंह सहायक अवर निरीक्षक बीएन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँची और शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया।