दुमका: झारखंड में दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के बभनडीहा गांव के बाहर नदी किनारे गुरुवार को एक युवक का शव बरामद किया।
मृतक युवक की पहचान पिपरा गांव निवासी तीस वर्षीय सुलेमान बेसरा के रूप में की गयी हुई है।
सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
मृतक के पिता अनिल बेसरा के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज कराई है और मामले की छानबीन कर रही है।