बोकारो: सेक्टर-नौ हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकारो इस्पात नगर से चास स्टेशन रूट में दामोदर पुल से लगभग डेढ़ सौ गज पहले रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव शनिवार की सुबह मिला है।
हरला थाना प्रभारी जय गोविंद गुप्ता मौके पर पहुंचे और पोल संख्या 342 टीटी 1और टिटी 2 के बीच में पड़ा शव के पास एक बैग मिला जिसमें डायरी और पहचान पत्र मिला है।
पुलिस ने बताया कि पहचान पत्र के अनुसार युवक का नाम विकास सिंह मुंडा है जो सेक्टर 8 सी नेपाली पाड़ा का रहने वाला है।
जानकारी मिली कि विकास सिंह मुंडा मानसिक विक्षिप्त था और रेलवे ट्रैक पर फिसल कर गिरने से चोट लगने का कारण प्रतीत हो रहा है।
हालांकि, उसके माथे के पीछे गहरी चोट लगने से मौत का कारण बताया जा रहा है।
पुलिस उनके परिजनों से संपर्क कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।