सिंचाई विभाग के परिसर से युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

लातेहार जिले के बरवाडीह थाना अंतर्गत बभंडीह गांव में सिंचाई विभाग (Irrigation Department) के आईबी परिसर से एक युवक का शव (Dead body) बरामद किया गया।

Central Desk
2 Min Read

Dead body of Youth Recovered : लातेहार जिले के बरवाडीह थाना अंतर्गत बभंडीह गांव में सिंचाई विभाग (Irrigation Department) के आईबी परिसर से एक युवक का शव (Dead body) बरामद किया गया।

मृतक की पहचान गुलजारबाग निवासी पप्पू उर्फ बादशाह के रूप में हुई है, जो कैंटीन संचालक और खानशामा था। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार और सब-इंस्पेक्टर राहुल सिन्हा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेज दिया।

जांच के दौरान पुलिस को मृतक के शरीर पर गर्म पानी से जलने के निशान मिले। स्थानीय लोगों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि शव को शराब बनाने वाले महेंद्र चौहान और उसके बेटे मंतोष चौहान ने अपने घर से लाकर यहां रखा था। ग्रामीणों की सूचना पर Police ने महेंद्र के घर छापा मारा, लेकिन वह और उसका बेटा फरार मिले।

थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला मारपीट और गर्म पानी से जलाने का प्रतीत होता है।

पुलिस ने महेंद्र के घर के पीछे छुपा कर रखे जावा महुआ और भारी मात्रा में महुआ को जब्त कर नष्ट कर दिया। मृतक के परिवार के बयान के आधार पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article