गोड्डा में तालाब से युवक का शव बरामद

गोड्डा जिले के ठाकुगंगटी प्रखंड अंतर्गत तलबड़ीया गांव (Talbariya village) के साहेबबांध गांव में रविवार की सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ।

Central Desk
1 Min Read

Dead body of youth recovered from pond in Godda : गोड्डा जिले के ठाकुगंगटी प्रखंड अंतर्गत तलबड़ीया गांव (Talbariya village) के साहेबबांध गांव में रविवार की सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ।

सूचना पर ठाकुरगंगटी थाना (Thakurgangti police station) पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से शव को तालाब से बाहर निकाला। शव की पहचान गांव के ही बरदा मुर्मू (40 ) के रूप में हुई। पुलिस ने शव काे अंत्यपरीक्षण के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Share This Article