Dead body of Youth Recovered in Mandar: पुलिस ने मांडर प्रखंड के कैम्बो गांव (Cambo Village) से एक युवक का शव बुधवार को बरामद किया है।
मृत युवक की शिनाख्त जॉर्ज एक्का के रूप में की गई है। पिता जॉन एक्का ने पुलिस को बताया कि जॉर्ज को मिरगी का दौर आता था। वह जतरा बगीचा के सामने पुलिया पर सोया हुआ था इसी दौरान गिरने से उसकी मौत हो गई।
मांडर थाना प्रभारी राहुल ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को Post Mortem के लिए रिम्स भेज दिया गया।