धनबाद: वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण मार्च 2020 से बंद धनबाद ब्लाइंड स्कूल को एक जुलाई 2021 से पुनः शुरू का निर्णय किया गया है।
यह निर्णय मंगलवार को उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास की अध्यक्षता में डीआरडीए भवन स्थित कार्यालय में आयोजित धनबाद ब्लाइंड रिलीफ सोसाइटी की बैठक में किया गया।
बैठक के संबंध में उप विकास आयुक्त ने कहा कि उपरोक्त स्कूल में कक्षा 4 से कक्षा 10 के 17 नेत्रहीन बच्चे पठन-पाठन का कार्य कर रहे थे।
पिछले वर्ष वैश्विक महामारी के कारण मार्च 2020 में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल को बंद कर दिया गया था।
तब से सभी बच्चे अपने घर पर हैं और उनके अध्ययन का कार्य बंद है। कुछ बच्चों का दिव्यांगता पेंशन भी बंद है।
उन्होंने बताया कि यह स्कूल चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट (सीसीआइ) के अंतर्गत आता है और सीसीआइ के अन्य केंद्र चल रहे हैं। इसलिए इस स्कूल को भी 1 जुलाई 2021 से शुरू करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि इस बार बच्चों को एंड्रॉयड मोबाइल फोन में ब्रेल लिपि इंस्टॉल कराकर पढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक के दौरान कुछ अन्य विषयों पर भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, डीसीपीओ साधना कुमारी, डीएसई, एडीपीओ विजय कुमार, सोसायटी के सचिव विरेश दोशी, सह सचिव विवेक उपाध्याय व अन्य लोग उपस्थित थे।