Deepika Pandey Singh made an emotional Post: राज्य में जारी सियासी कोलाहल के बीच मंत्री दीपिका पांडेय सिंह (Deepika Pandey Singh) ने रक्षाबंधन और सावन की अंतिम सोमवारी पर सोशल मीडिया X पर भावुक पोस्ट किया है।
मुख्यमंत्री Hemant Soren को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा है, हम बहनें एक बार फिर प्रण लेती हैं कि आपको मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठायेंगे। रक्षाबंधन पर हमारे भाई ने उपहार दिया है और यदि रक्षा करने की बात आई तो हम बहनें कवच बनकर आपके साथ खड़ी हैं।
मंत्री बबिता देवी, मुख्यमंत्री Hemant Soren तथा दीपिका पांडेय सिंह साथ ही उन्होंने रक्षाबंधन की बधाई भी बहनों को दी हैं। कहा है, भाई-बहन के असीम स्नेह व प्रेम के पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं! यह पवित्र त्यौहार आपके जीवन में स्नेह, खुशियां और आपसी प्रेम को और भी मजबूत करे। आपके रिश्ते हमेशा सुरक्षित और प्यार से भरे रहें।
JMM के सीनियर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की ओर से रविवार काे सोशल मीडिया एक्स पर जारी एक पत्र ने रांची से लेकर दिल्ली तक सियासी कोलाहल मचा दिया है। एक ओर चंपाई की JMM से नाराजगी अब खुलकर सामने आ गयी है तो दूसरी और बीजेपी में उनके जाने की अटकलें तेज गयी हैं। इस खबर को लिखे जाने तक भी वे दिल्ली में ही थे।
हालांकि, उन्होंने कहा है कि दिल्ली में वे निजी कामों से हैं लेकिन माना जा रहा है कि आज दिल्ली में ही उनकी मुलाकात कुछ बड़े बीजेपी नेताओं से हो सकती है। इसमें अमित शाह का नाम सबसे पहले लिया जा रहा है।