अब किसानों को दूध के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रति किलो मिलेंगे ₹5

कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह (Deepika Pandey Singh) ने बुधवार को अधिकारियों को इस बाबत का प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही कैबिनेट (Cabinet) में भेजने का निर्देश दिया है।

Central Desk
1 Min Read

Farmer get Incentive for Milk : झारखंड (Jharkhand) के किसानों (Farmer) के लिए खुशखबरी। मिल्क फेडरेशन (Milk Federation) द्वारा संचालित दूध संग्रहण व्यवस्था (Milk Storage System) में शामिल किसानों को जल्द ही प्रति लीटर दूध (Milk) पर ₹5 प्रोत्साहन राशि (Incentive) के रूप में मिलेंगे।

किसानों को फेडरेशन द्वारा भुगतान किए जा रहे मूल्य के अतिरिक्त यह प्रोत्साहन राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।

पहले मिलते थे ₹3

पहले प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹3 मिलते थे। कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह (Deepika Pandey Singh) ने बुधवार को अधिकारियों को इस बाबत का प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही कैबिनेट (Cabinet) में भेजने का निर्देश दिया है।

इस योजना के लागू होने से राज्य के 66 हजार दुग्ध उत्पादकों को लाभ मिलेगा।

इसके अलावा प्रसार एवं कौशल विकास योजना, परंपरागत कृष विकास योजना, पशु पक्षी प्रक्षेत्र सुदृढीकरण योजना आदि का लाभ भी किसानों तक पहुचाने के लिए जरूरी कार्रवाई पूरी करने का निर्देश मंत्री की ओर से दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article