संजय सेठ से रंगदारी मांगने वाले आरोपी को रांची से ले गई दिल्ली पुलिस, अब आगे…

Central Desk
2 Min Read

Sanjay Seth Extortion Case : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व रांची सांसद Sanjay Seth को मैसेज भेज कर 50 लाख रुपए की रंगदारी (Extortion) मांगने के मामले में गिरफ्तार मिनाजुल अंसारी (46) को लेकर बाद अपडेट सामने आया है।

बताया जाता है कि Delhi Police की टीम सोमवार को अपने मिनाजुल अंसारी साथ ले गई। अब उससे वहां पूछताछ करेगी।

पुलिस जांच में इस बात का भी पता चला है कि मिनाजुल ने जिस दिन संजय सेठ को मैसेज किया था, उसी दिन हटिया विधायक Naveen Jaiswal को भी मोबाइल पर मैसेज भेज कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी।

2 दिन पहले किया गया था अरेस्ट

दिल्ली पुलिस ने रांची पुलिस के सहयोग से रविवार की देर शाम कांके थाना क्षेत्र के गढ़ हुसिर से मिनाजुल अंसारी को गिरफ्तार किया था।

उसके पास से वह मोबाइल व सिम भी जब्त की गई है, जिससे संजय सेठ को मैसेज किया गया था। अब फोरेंसिक जांच करा कर कोर्ट में उसे साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया जा सकेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

बेटी के प्रेमी को फंसाने के लिए किया था मैसेज 

मिनाजुल की गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाली बात सामने आई थी कि उसने अपनी बेटी के प्रेमी को फंसाने के लिए संजय सेठ को रंगदारी देने का मैसेज किया था।

जिस मोबाइल से संजय सेठ को मैसेज किया गया था, उस मोबाइल में लगा सिम मो। मोईज के नाम से निबंधित था। उसकी मिनाजुल अंसारी की बेटी से दोस्ती थी।

इस कारण मो. मोईज ने अपने नाम पर सिम खरीद कर बात करने के लिए मिनाजुल की बेटी को दिया था। यह बात मिनाजुल को अच्छी नहीं लगी थी।

Share This Article