पाकुड़: लिट्टीपाड़ा के झामुमो विधायक दिनेश विलियम मरांडी के नाम फर्जी फेसबुक अकाउंट खोलकर फर्जीवाड़ा किये जाने का मामला सामने आया है।
विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार भगत की लिखित शिकायत पर हिरणपुर पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गयी है। यह जानकारी थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी ने दी।
उन्होंने बताया कि थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
दर्ज शिकायत के मुताबिक विधायक दिनेश विलियम मरांडी का फेक फेस बुक आई डी बनाकर उस अकाउंट से उनके मित्रों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया।
फिर उक्त फेक अकाउंट से उनके मित्रों को मैसेज कर 20 हजार रुपये की मांग की गई और राशि बैंक खाता संख्या 7064552672 में जमा में भेजने को कहा गया।
विधायक के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि अशोक कुमार भगत ने अपने लिखित शिकायत कर फेक फेसबुक आईडी बनाने वाले व्यक्ति एवं अकाउंट नम्बर 7064552672 के धारक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
एक विधायक के नाम फर्जी फेसबुक एकाउंट खोलकर फर्जीवाड़े के इस मामले की जिले में चर्चा जोरों पर है।
विधायक ने अपने सभी मित्रों एवं सगे संबंधियों को इस साइबर ठगी की जानकारी दे दी है, ताकि कोई झांसे में न आ जाए।