Fire in Four Buses : देवघर (Deoghar) जिले के के शिवपुरी मोहल्ले में कल सोमवार की शाम चार बसों में भीषण आग (Fire) लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते चारों बेस जलकर राख हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी बसें सड़क किनारे खड़ी थीं तभी अचानक आग की लपटें दिखाई दी और फिर तेज़ धुएं ने पूरे इलाके को घेर लिया। आग की लपटें उठता देख आसपास भगदड़ मच गई।
आग पर काबू पाने के लिए बस मालिक दिनेशानंद झा, उनके स्टाफ और स्थानीय निवासियों ने भरपूर कोशिश की, लेकिन आग की भयावहता के सामने सभी प्रयास नाकाफी साबित हुए।
जिसके बाद सूचना पाकर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझी।
बस मालिक दिनेशानंद झा ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी तक कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने आशंका जताई कि इसके पीछे असामाजिक तत्वों की साजिश हो सकती है।
उन्होंने यह भी बताया कि हाल के दिनों में इस इलाके में असामाजिक गतिविधियां बढ़ी थीं। यहां पर कई लोग नशा करने के लिए जमा होते थे, जिन्हें कई बार भगाया गया और इस बारे में पुलिस को भी सूचित किया गया था।
हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।