देवघर: कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर जारी लाॅक डाउन के दौरान जिले में रहने वाले असहाय, निर्धन व गरीब परिवारों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
इसी कड़ी में बुधवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बाबा मंदिर में पूजा-पाठ कराने वाले पंडा व पुरोहित परिवारों सहित मंदिर प्रांगण के आस-पास एवं फूल-विल्व पत्र, पूजा सामग्री बिक्री करने वाले दुकानदारों के बीच खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण किया।
उपायुक्त ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से बाबा मंदिर प्रांगण में लोगों के प्रवेश को निषिद्ध कर दिया गया है, जिससे तीर्थ पुरोहित समाज के साथ-साथ मंदिर प्रांगण में पूजा-पाठ और फूल-विल्व पत्र बिक्री करने वाले छोटे-छोटे दुकानदार काफी प्रभावित हुए हैं, जिस कारण इनके कठिनाईयों को दूर करने का प्रयास करते हुए जिला प्रशासन व मंदिर प्रशासन द्वारा खाद्यान्न सामग्रियों व सुखा राशन का वितरण किया गया, ताकि इससे इनकी कुछ मदद हो सके।