Woman Dies after Operation in Sadar Hospital : देवघर जिले के Sadar Hospital में रविवार को ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर हंगामा भी किया।
इस संबंध में मृतक महिला के भाई मनोज ने बताया कि डॉक्टर ने उनकी बहन के गर्भाशय (Uterus) को खराब बता दिया था और उसे निकालने की बात कही थी। जिसके बाद निर्देशानुसार उन्होंने अपनी बहन को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने Operation के लिए शनिवार का दिन तय किया था।
शनिवार की शाम चार बजे सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने महिला का Operation किया। लेकिन ऑपरेशन के करीब दस से बारह घंटे के बाद महिला की मौत हो गई।
परिजनों ने मामले में आरोप लगाया कि जब Doctor की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है तो अस्पताल प्रबंधन को मुआवजा भी देना चाहिए। हालांकि अस्पताल प्रबंधन और पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजन शांत हुए और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने को राजी हुए।