देवघर: एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक चोर को गिरफ्तार किया हैं साथ ही उसके पास से चोरी की गई ढाई लाख रुपये को बरामद कर लिया हैं।
पुलिस के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 मई की रात्रि 09.30 बजे , नासिर अंसारी , पिता- साहिद अंसारी निवासी घोंघा मोहनपुर , जिला-देवघर निवासी जो अपने घर में ताला बन्द कर बारात गए थे और रात्रि में जब वापस आए तो घर के कमरा के अन्दर आलमीरा से पाँच भर सोने का जेवरात एवं 10,00000 रुपया जो अपनी बहन की शादी के लिए रखा था , की चोरी हो गई।
उसके बाद उसने उसी गाँव के अजीम अंसारी , उम्र – 25 वर्ष , पिता- वजीर अंसारी निवासी घोंघा, मोहनपुर , जिला- देवघर को आरोपित करते हुए थाना में मामला मोहनपुर थाना काण्ड- 75 / 2021 धारा – 379/461 भादवि के तहत मामला दर्ज कराया।
बुधवार की सुबह एसपी श्री सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी घर मे छिपा हुआ हैं।
एसपी के निर्देश पर मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने अन्य पुलिस पदाधिकारी की सहयोग से छापामारी कर काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त अजीम अंसारी पिता- स्व वजीर अंसारी , निवासी घोंघा, थाना- मोहनपुर, जिला- देवघर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।