देवघर पुलिस ने अवैध शराब के साथ किया दो को गिरफ़्तार

Digital News
1 Min Read

देवघर: नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से शराब रखने व परिवहन करने के आरोप में कुल दो आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।

नगर पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति अवैध शराब के साथ बिहार शराब लेकर जा रहा हैं।

सूचना पर नगर थाना के एएसआई वीरेंद्र कुमार मिश्रा सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और एक नैनो कार को रोका।

उसके बाद उसकी तलाशी करने पर उसके गाड़ी से 750 मिलीलीटर के 22 बोतल तथा 3.35 एमएल के 45 बोतल शराब को पाया जिसे जब्त किया साथ उस गाड़ी में दो व्यक्ति जिसे गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में एक गौरव कुमार तथा दूसरे का नाम शशि प्रकाश सिंह हैं जो बिहार के बेगूसराय जिले के रामदीरी निवासी हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस के द्वारा पूछे जाने पर बताया कि ये लोग शराब बिहार लेकर जा रहे थे। उसके पास से जब्त नैनो कार का भी कोई कागजात नही था।

पुलिस ने मामले को लेकर प्राथिमिकी दर्ज कर दोनों व्यक्तियों को जेल भेज दिया।

Share This Article