Deoghar Baba Dham Mandir : सावन (Sawan) की पहली सोमवारी पर आज देश भर के शिवालयों में हर-हर महादेव के नारे गूंज रहे हैं। वहीं देवघर (Deoghar) के बाबा धाम मंदिर (Baba Dham Mandir) में भोर से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई है।
मौके पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए DC ने खुद मॉनिटिरिंग कर सारी चीजों की जानकारी ली है।
बुजुर्गों और बच्चों के लिए लगाए गए बाह्य अरघा
वहीं बुजुर्ग, असहाय, छोटे बच्चे या वैसे श्रद्धालु जो लंबी कतार में खड़े होने में असमर्थ है उनके लिए जलार्पण कराने के लिए बाह्य अरघा लगाया गया है। ये अरघा बाबा मंदिर निकास द्वार के ठीक बगल में नीर कुंड के पास लगा है।
यहां आये कांवरियों को बेहतर व्यवस्था मिले, इसके लिए तीन बाह्य अरघा लगाये गये हैं, जो कि पाइप लाइन के माध्यम से सीधे बाबा मंदिर के गर्भ गृह में बाबा पर अर्पित होता रहेगा।
इसे श्रद्धालु बाहर लगे LED स्क्रीन पर भी देख सकते है।
नहीं होगी शीघ्रदर्शनम या VIP पूजा
देवघर बाबा धाम मंदिर में शीघ्रदर्शनम और VIP पूजा पर रोक लगा दी गयी है। बाबा मंदिर प्रभारी सह SDM सागरी बराल ने जानकारी दी है कि सावन के प्रत्येक सोमवार पर शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था नहीं रहेगी।
वहीं सोमवार से कूपन 500 से बढ़ाकर 600 रुपया प्रति कूपन कर दिया गया है।
मेले के दौरान किसी भी तरह की VIP को अलग से व्यवस्था उपलब्ध नहीं करायी जायेगी यानी VIP एवं आउट ऑफ टर्न पूजा पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
बताते चलें आज सावन के पहले सोमवार से पूरे महीने तक स्पर्श पूजा बंद हो गई है। कांवरिये बाबा की दर्शन पूजा ही करेंगे।
भक्तों को गर्भ गृह में प्रवेश नहीं मिलेगा तथा मंझला खंड में लगे अरघा में जलार्पण कर बाबा का दर्शन करते हुए बाहर निकल जायेंगे।
सुबह पौने चार बजे से होगा जलार्पण प्रारंभ
इसके अलावा आज से मंदिर में कई व्यवस्थाएं बदल जायेगी। पूरे महीने तक सुबह चार बजे के बजाय एक घंटा पूर्व यानी तीन बजे बाबा मंदिर का पट खुलेगा।
कांचा जल पूजा के बाद अरघा लगाकर सरदारी पूजा होगी। वहीं सुबह पौने चार बजे से आम कांवरियों का जलार्पण प्रारंभ हो जाएगा।