फूड ग्रेन बैंक के संचालन को लेकर देवघर SDO ने की बैठक

Digital News
2 Min Read

देवघर: अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में फूड ग्रेन बैंक के सफल संचालन में समाजसेवी संस्थानों की भूमिका को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन सूचना भवन सभागार में की गयी।

बैठक में उपस्थित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, सदस्यों एवं समाजसेवियों को फूड ग्रेन बैंक की जानकारियों से अवगत कराते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल में गरीब, असहाय व मजदूर तबके के लोगों को आवश्यकतानुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम में फूड ग्रेन बैंक की स्थापना की गयी है जहां खाद्य सामग्रियों को एकत्रित कर फूड पैकेट बनाकर वितरित किया जायेगा।

ऐसे में इच्छुक दातागण पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक इंडोर स्टेडियम में खाद्य सामग्री दान स्वरूप दे सकते हैं। साथ हीं इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि फूड ग्रेन बैंक के लिए सभी व्यवस्थाओं का अनुश्रवण के लिए नोडल पदाधिकारी-सह-जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है, ताकि कार्यों का निष्पादन ससमय किया जा सके।

उन्होंने बताया कि दान दिए गए सामग्रियों का वजन कराकर पंजीकृत करना, पैंकिंग करने हेतु कर्मियों की प्रतिनियिुक्ति की गयी है। वहीं बैठक के दौरान समासेवी संस्थाओं व समाजसेवियों द्वारा दिये गये सुझावों से भी अवगत हुए।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article