देवघर: डीएसओ विशालदीप खलखो और एसडीओ योगेंद्र प्रसाद ने शनिवार को मारगोमुंडा के पंचायत सचिवालय पंदनिया, आंगनबाड़ी केंद्र लहरजोरी में चल रहे वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएसओ और एसडीओ ने टीकाकरण वैक्सीन को लेकर सहिया,एएनएम, सेविका आदि को वैक्सीन के पूर्व लोगों को वैक्सीनेशन कैंप लगने की समय पर सूचना देने का निर्देश दिया।
इसके अलावा लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।
अधिकारियों के समक्ष सहिया, एएनएम, सेविका ने कहा कि मुस्लिम और आदिवासी समाज के लोग में फैली भ्रांति के कारण टीकाकरण नहीं करवा रहे हैं।