Navodaya School Student Commit Suicide : देवघर (Deoghar) जिले के रिखिया थानांतर्गत नवोदय विद्यालय (Navodaya School) में सोमवार को एक 11वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या (Suicide) कर ली।
घटना के संबंध में छात्रा के पिता विमलेश सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है, वे दुमका से तुरंत देवघर पहुंचे।
शिक्षक बच्चों पर चलाते हैं बेवजह हुक्म
उन्होंने मामले में नवोदय विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई महीनों से विद्यालय में राजनीति चल रही थी, इसी कारण उनकी बेटी थोड़ी परेशान थी।
विद्यालय के लाइब्रेरी टीचर और फिजिक्स टीचर प्रतिदिन बच्चों पर बेवजह हुक्म चलाते हैं, जिससे कई बच्चे परेशान हैं। इस बात की शिकायत उनकी बेटी ने भी की थी।
बच्ची का लिखा सुसाइड नोट गायब
आगे उन्होंने विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सोमवार की दोपहर जब उनकी बेटी ने आत्महत्या की, तो विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें तुरंत सूचना क्यों नहीं दी।
उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय प्रबंधन ने बिना किसी को सूचना दिए तुरंत उनकी बच्ची के शव को सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक बच्ची के पिता विमलेश सिंह ने बताया कि उन्हें यह भी जानकारी मिली है कि उनकी बच्ची ने सुसाइड नोट भी लिखा है, लेकिन उन्हें सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है। इसके अलावा भी पिता ने बेटी की मौत पर स्कूल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
मामले में रिखिया थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत की असली वजह क्या है।