अधिवक्ता गोपाल कृष्णा के परिजनों से मिले DGP अनुराग गुप्ता

रांची के सुखदेवनगर थाना (Sukhdevnagar police station) क्षेत्र मधुकम स्थित महुआ टोली में सिविल कोर्ट के वकील गोपाल कृष्णा की हत्या (Murder) के दूसरे दिन शनिवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता अधिवक्ता के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे।

Digital Desk
1 Min Read

DGP Anurag Gupta met the family of advocate Gopal Krishna: रांची के सुखदेवनगर थाना (Sukhdevnagar police station) क्षेत्र मधुकम स्थित महुआ टोली में सिविल कोर्ट के वकील गोपाल कृष्णा की हत्या (Murder) के दूसरे दिन शनिवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता अधिवक्ता के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे।

DGP ने मृतक अधिवक्ता की मां, पत्नी से काफी देर तक बातचीत की। उन्हें अपराधियों के जल्द से गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इस दौरान DGP ने परिजनों से कारण जानने का भी प्रयास किया, लेकिन घरवालों को इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं होने के कारण कुछ बता न सकें।

DGP अनुराग गुप्ता ने मौके पर संवाददाताओं से कहा कि एसएसपी की पूरी टीम जांच में जुटी है। तकनीकी शाखा भी सुराग ढूंढ रही है। अपराधियों की पहचान हो गयी है। उनका पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। उम्मीद है जल्द अपराधी Ranchi Police की गिरफ्त में होंगे।

इस दौरान अन्य वरीय अधिकारी भी डीजीपी के साथ मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को अधिवक्ता गोपाल कृष्णा की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी।

Share This Article