DGP has Given Instructions to Organize Public Complaint Program in Every District: आम लोगों की शिकायतों का त्वरित और प्रभावकारी तरीके से समाधान के लिए सभी जिला में जन शिकायत कार्यक्रम (Public Grievance Program) आयोजित करने के लिए DGP अनुराग गुप्ता ने निर्देश दिया है।
DGP के निर्देश के बाद रांची के SSP चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर सभी DSP के बीच थाने का बंटवारा किया है। संबंधित थाना क्षेत्र के लोग डीएसपी के पास पहुंच कर अपनी शिकायत बतायेंगे, जिस पर कार्रवाई की जायेगी। साथ ही SSP ने शिकायत दर्ज कराने के लिए फोन नंबर, वाट्सएप नंबर और ई-मेल एड्रेस भी जारी की है।
लोग अपनी शिकायत 8987790619 नंबर पर कॉल करके या वाट्सएप पर मैसेज भेजकर अपनी बात रख सकते हैं। इसके अलावा [email protected] पर ई-मेल के जरिये भी शिकायत कर सकते हैं। जन शिकायत कार्यक्रम 10 सितंबर को दिन के 11 बजे से 12 सितम्बर तक होगा।
इन DSP के पास होगी शिकायत दर्ज
-सिटी DSP लालपुर थाने में लालपुर, लोअर बाजार, चुटिया के लोगों की सुनेंगे शिकायत।
-कोतवाली DSP सुखदेवनगर थाना में सुखदेवनगर, कोतवाली, हिंदपीढ़ी, डेलीमार्केट एवं पंडरा ओपी के लोगों की सुनेंगे शिकायत।
-सदर DSP खेलगांव परिसर मेंखेलगांव, सदर, बीआईटी मेसर एवं गोंदा के लोगों की सुनेंगे शिकायत।
-सिल्ली DSP अनगड़ा के प्रखंड कार्यालय में ओरमांझी, अनगड़ा एवं सिकीदरी के लोगों की सुनेंगे शिकायत।
-सिल्ली DSP सिल्ली के प्रखंड कार्यालय में सिल्ली एवं मुरी ओपी के लोगों की सुनेंगे शिकायत।
-खलारी डीएसपी खलारी प्रखंड कार्यालय में खलारी, मैकलुस्कीगंज एवं बुढ़मू थाना के लोगों की सुनेंगे शिकायत।
-खलारी DSP मांडर थानामें मांडर, चान्हो एवं ठाकुरगांव थाना के लोगों की सुनेंगे शिकायत।
-बेड़ो DSP बेड़ो थाना में बेड़ो एवं नरकोपी थाना के लोगों की सुनेंगे शिकायत।
-बेड़ो DSP लापुंग थाना मेंलापुंग थाना के लोगों की सुनेंगे शिकायत।
-हटिया DSP डोरंडा थाना में डोरंडा और अरगोड़ा थाना के लोगों की सुनेंगे शिकायत।
-हटिया DSP जगन्नाथपुर थाना में जगन्नाथपुर, धुर्वा एवं तुपुदाना ओपी के लोगों की सुनेंगे शिकायत।
-DSP -वन नामकुम थाना में नामकुम, टाटीसिल्वे एवं खरसीदाग ओपी के लोगों की सुनेंगे शिकायत।
-DSP -वन कांके थाना में कांके थाना के लोगों की सुनेंगे शिकायत।
-DSP -वन पिठोरिया थाना में पिठोरिया थाना के लोगों की सुनेंगे शिकायत।
-DSP -टू रातु थाना में रातु थाना के लोगों की सुनेंगे शिकायत।
-DSP -टू नगड़ी प्रखंड कार्यालय में नगड़ी थाना के लोगों की सुनेंगे शिकायत।
-SDPO बुंडू अनुमंडल कार्यालय में बुंडू, तमाड़, दशमफॉल और राहे थाना के लोगों की सुनेंगे शिकायत।