तोपचांची झील में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत…

Central Desk
1 Min Read

Topchanchi Lake Died due to Drowning: धनबाद के चार साथी टोटो पर सवार हो के तोपचांची झील घूमने आए थे। दोस्त के नाम हैं तनवीर खान, जफर हुसैन, दानिश कुरैशी व आबिद खान।

सभी दोस्त झील में नहाने के लिए उतर गए। आबिद गहरे पानी में चला गया और डूब गया। यह देख बाकी दोस्तों ने शोर मचाया, लेकिन कोई बचाने नहीं आया।

बाद में इसकी सूचना तोपचांची (Topchanchi) थाना को दी गई। पुलिस ने झील पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से डूबे युवक को ढूंढने के प्रयास में जुट गई है।

युवक की पहचान भूली मोड़ Diamond Crossing निवासी 25 वर्षीय आबिद खान के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि तोपचांची झील की सुरक्षा भगवान भरोसे है। यहां सुरक्षा के नाम पर कोई गार्ड भी तैनात नहीं है।

Share This Article