ACB Action Against Bribe : धनबाद (Dhanbad) जिले के पुराने DC ऑफिस (जिला अभिलेखागार) में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने छापेमारी कर प्रधान सहायक (बड़ा बाबू) संजय कुमार और उनके सहयोगी सोमनाथ चटर्जी को ₹6,500 की रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धैया निवासी मनोहर महतो ने ACB को शिकायत दर्ज कराई थी कि टुंडी इलाके में जमीन के दस्तावेज जारी करने के बदले उनसे ₹6,500 रिश्वत मांगी जा रही है।
रिश्वत न देने पर उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा था। जिसके बाद मजबूर होकर मनोहर ने 20 नवंबर को ACB में शिकायत दर्ज कराई।
ACB की जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद ACB की टीम ने योजना बनाकर संजय कुमार और सोमनाथ चटर्जी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने संजय कुमार के भिस्तीपाड़ स्थित देवालय अपार्टमेंट में भी छापा मारा, हालांकि वहां से कोई संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई।