झारखंड

धनबाद में फिर भू-धंसान, घर का आधा हिस्सा जमीन में समाया, गैस रिसाव से इलाके में दहशत

Landslide in Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) में मंगलवार की सुबह जोगता थाना क्षेत्र में भू-धंसान (Landslide) की एक गंभीर घटना हुई।

जोरदार आवाज के साथ हुए इस भू-धंसान में ब्रह्मदेव सिंह चौधरी के घर का आधा हिस्सा जमीन में धंस गया। हालांकि ब्रह्मदेव सिंह कुछ दिनों पहले अपने घर Bihar गए हुए हैं, जिससे उनकी जान बच गई।

घटना के बाद क्षेत्र में भारी गैस का रिसाव (Gas Leak) हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि यह इलाका पहले से ही आग से प्रभावित है और यहां भू-धंसान की घटनाएं आम हो गई हैं। स्थानीय प्रशासन से इस क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker