Transgenders get Identity Card : शनिवार को धनबाद (Dhanbad) जिला प्रशासन ने किन्नर (Transgender) समाज को मुख्य धारा में जोड़ते हुए सात किन्नरों को पहचान पत्र (Identity Card) दिया।
महिला बाल विकास विभाग की योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में इन्हें पहचान पत्र दिया गया। इस अवसर पर उपायुक्त Madhvi Mishra और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर भी मौजूद थीं।
अब सभी योजनाओं का मिलेगा लाभ
यह महत्वपूर्ण बात है कि पहचान पत्र मिल जाने के बाद किन्नरों को व्यक्तिगत पहचान के साथ मुख्यधारा में साझेदारी सुनिश्चित हो सकेगी।
उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं (Government Schemes) का लाभ भी मिल सकेगा।
उपायुक्त ने कहा कि धनबाद जिला में अब तक कुल 13 ट्रांसजेंडर को पहचान पत्र निर्गत किया गया है। भविष्य में भी अर्हताधारी व्यक्तियों को पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।
नंदलाल बिरहोर को मिला नियुक्ति पत्र
कार्यक्रम में सामाजिक सहायता योजना के तहत ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए मुख्यमंत्री राज्य ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग पेंशन योजना के तहत सभी ट्रांसजेंडर को सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक नियाज अहमद द्वारा फॉर्म भराया गया।
इसका लाभ लाभुकों को मिलना शुरू हो गया।
दूसरी और इसी कार्यक्रम में डीसी माधवी मिश्रा ने बिरहोर समुदाय के नंदलाल बिरहोर को अनुकंपा के आधार पर चतुर्थ वर्ग में अनुसेवक के लिए नियुक्ति पत्र भी सौंपा।